ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली में मौजूद सभी नौ ग्रहों की चाल जीवन को प्रभावित करती हैं और उसमें बड़ा बदलाव भी ला सकती है. इन ग्रहों की वजह से जीवन में और आने वाले भविष्य में बड़े-बड़े बदलाव देखने मिल सकते हैं. शनि ग्रह को न्याय का देवता और कर्म फल दाता माना जाता है. शनिदेव कर्मों के हिसाब से व्यक्ति को फल देते हैं. कुंडली में मौजूद शनि ग्रह की स्थिति जातक को रंक से राजा और राजा से रंक बना सकती है. इस बार होलिका दहन से ठीक 1 दिन पहले शनि का उदय होने जा रहा है. जो कुछ राशियों के लिए बेहद फलदाई साबित होगा. तो चलिए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से शनि उदय किन राशियों के लिए फलदाई साबित होने वाला है.
-शनि उदय का राशियों पर प्रभाव
-वृषभ : होलिका दहन के ठीक 1 दिन पहले शनि ग्रह का उदय होगा. जो वृषभ राशि के जातकों के लिए लाभकारी साबित होने वाला है. वृषभ राशि के स्वामी शुक्र ग्रह हैं और यह ग्रह शनिदेव के मित्र ग्रह भी माने जाते हैं. इसलिए इन दोनों ग्रहों की पूजा करने से वृषभ राशि वालों को भरपूर लाभ प्राप्त होगा. शनि ग्रह के उदय के साथ ही वृषभ राशि के जातकों के भाग्य में वृद्धि होगी. रुके हुए काम तेजी से पूरे होंगे. सफलता में आ रही रुकावटें दूर होंगी शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी.
–सिंह : शनि ग्रह के उदय होने का लाभ सिंह राशि के जातकों को भी प्राप्त होगा. सिंह राशि के जातकों का लंबे समय से बकाया कर्ज खत्म होगा. इसके अलावा यह धन संचय करने में भी सफल रहेंगे. कहीं पर यदि कुछ पैसा अटका हुआ है, तो वह जल्द ही वापस मिलेगा. शनि के उदय होने के साथ ही आपको कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है. पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा, लंबे समय से चला आ रहा मतभेद और तनाव दूर होगा. सिंह राशि वालों को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना जरूरी है. लापरवाही के कारण परेशानियां बढ़ सकती हैं.
–तुला : शनि का उदय तुला राशि के लोगों के भाग्य को भी चमकाने वाला है. उदित होता शनि तुला राशि के जातकों को रोजगार में लाभ दे सकता है. तुला राशि वालों को नौकरी और व्यापार में तरक्की प्राप्त होगी. आपके कार्यस्थल पर आपके काम की तारीफ की जाएगी. आपके द्वारा मेहनत से किया गया हर काम सफल होगा और आपको उचित फल प्राप्त होगा. आप नियमित रूप से शनि की पूजा करें और उनके बीज मंत्र – ‘ॐ प्रां प्रीं प्रौं शनैश्चराय नमः’ का जप करें.
–कुंभ : शनिदेव इस समय कुंभ राशि में ही विराजमान हैं. शनि के उदय होने के साथ ही कुंभ राशि वालों को मित्रों और रिश्तेदारों का सहयोग मिलेगा. यदि आप निवेश की योजनाएं बना रहे हैं तो यह आपको दीर्घकालीन लाभ देंगे. खर्चों में थोड़ी बढ़ोत्तरी होगी लेकिन आमदनी के स्तोत्र भी बढ़ेंगे. जिससे धन का आगमन होगा शनि के उदय होने के साथ ही कुंभ राशि वाले जातकों की अन्य लोगों के साथ निकटता बढ़ेगी, लेकिन आप किसी पर भी आंख मूंदकर भरोसा ना करें इस दौरान शनि मंत्र ‘ॐ शं शनैश्चराय नमः’ का जप करें और शनि से सुख समृद्धि की कामना करते रहें.
अस्वीकरण: (उपरोक्त जानकारी सामान्य अध्ययन और धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक दी गई है, इसमें हमारे न्यूज़ पोर्टल की कोई जिम्मेदारी नही है)