श्रीनगर में फिर दिखी गुलदार की धमक! घरों में कैद हुए लोग, निजात दिलाने की मांग

Spread the love

पौड़ी के श्रीनगर में गुलदारों का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। क्षेत्र में गुलदारों की दहशत से लोग घरों में कैद होने पर मजबूर हैं। ताजा घटना श्रीनगर के भक्त्याना इलाके से सामने आई है जहां गुलदार लंबे समय से सक्रिय है आए दिन गुलदार घनी बस्ती के आसपास घूमते दिखाई दे रहे हैं। जिससे स्थानीय लोग खौफजदा हैं। लोगों ने वन विभाग से जल्द गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।

गौर हो कि एक सीसीटीवी में गुलदार कुत्ते को मुंह में दबाए दिखाई दे रहा है। जबकि दूसरे वीडियो में गुलदार घर के बाहर घूमता हुआ दिखाई पड़ रहा है। वहीं दोनों वीडियो अलग-अलग दिन के बताए जा रहे है। विदित हो कि श्रीनगर में पिछले 6 माह से गुलदार सक्रिय है यहां गुलदारों ने तीन बच्चों को अपना निवाला बनाया है, जबकि 1 बच्ची अभी भी जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है। वहीं 4 गुलदारों को वन विभाग अपने पिंजरे में कैद भी कर चुका है, फिर भी गुलदारों की संख्या में कमी आने के बजाय गुलदार ज्यादा सक्रिय हो रहे हैं। जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. वन विभाग के एसडीओ लक्की साह ने बताया कि गुलदारों के संबंध में उन्हें स्थानीय लोगों द्वारा लगातार सूचना मिल रही है। जिसके चलते वन विभाग ने टीमों को गश्त में लगाया गया है। जरूरत पड़ी तो विभाग फिर से पिंजरे लगा कर गुलदार को पकड़ने की कोशिश करेगा।


Spread the love