मशहूर कवि कुमार विश्वास के गाजियाबाद स्थित आवास पर आज पंजाब पुलिस पहुंची है। बताया जा रहा है कि पंजाब पुलिस आम आदमी पार्टी के खिलाफ टिप्पणियों के मामले में यहां पहुंची है। खुद कुमार विश्वास ने पुलिस की तस्वीरें पोस्ट की हैं। कुमार विश्वास ने अपने ट्विटर एकाउंट पर लिखा कि सुबह-सुबह पंजाब पुलिस द्वार पर पधारी है। एक समय मेरे द्वारा ही पार्टी में शामिल कराए गए भगवंत मान को आगाह कर रहा हूं कि तुम दिल्ली में बैठे जिस आदमी को पंजाब के लोगों की दी हुई ताकत से खेलने दे रहे हो वो एक दिन तुम्हें व पंजाब को भी धोखा देगा। देश मेरी चेतावनी याद रखे। बता दें कि कुमार विश्वास के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि आज पुलिस की एक टीम उन्हें नोटिस तामील करने पहुंची थी और उन्हें जांच में शामिल होने के लिए कहा है।
बता दें कि कुमार विश्वास के खिलाफ पंजाब के रोपड़ जिले के थाना सदर में केस दर्ज किया गया है। उनके खिलाफ IPC की धारा 153, 505, 323, 341, 506 और 120बी के तहत केस दर्ज किया गया है। रोपड़ सदर थाने के इंस्पेक्टर सुमित मोर की अगुवाई में पंजाब पुलिस नोटिस रिसीव करवाने गई है। फिलहाल पंजाब पुलिस के अफसर इस मामले में खुलकर कुछ नहीं कह रहे हैं। उधर कुमार के घर पर पंजाब पुलिस की एंट्री से सियासत गरमाने लगी है। अकाली दल के प्रवक्ता चरनजीत बराड़ ने कहा कि कुमार विश्वास केजरीवाल के पुराने साथी रहे हैं। आज राजनीतिक बदलाखोरी की वजह से उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। अकाली दल इसकी निंदा करती है। कांग्रेस विधायक सुखपाल खैहरा ने राजनीतिक बदलाखोरी की कार्रवाई की निंदा की। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी और पारंपरिक पार्टियों में क्या फर्क है। उन्होंने भगवंत मान से अपील की कि राजनीतिक बदले के लिए पंजाब पुलिस का इस्तेमाल न करें।
विकास पाठक
संपादक