बृजभूषण शरण सिंह के मामले में महापंचायत के फैसले पर सबकी नजर, दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति भी एक्टिव

Spread the love

मुजफ्फरनगर/नई दिल्ली। बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी के लिए आंदोलन कर रहे पहलवानों के पक्ष में आज भारतीय किसान यूनियन के प्रमुख नरेश टिकैत यूपी के मुजफ्फरनगर में खापों की महापंचायत करने वाले हैं। इस महापंचायत में दिल्ली, यूपी, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान समेत कई राज्यों के खाप प्रतिनिधि शामिल होंगे। नरेश टिकैत ने इससे पहले हरिद्वार में गंगा में मेडल प्रवाहित करने जा रहे पहलवानों को ऐसा करने से रोक दिया था। उन्होंने कहा था कि 5 दिन में वो मसले का हल जरूर निकालेंगे। इसी के तहत ये महापंचायत हो रही है। अब सबकी नजर इस पर है कि महापंचायत इस मामले में क्या फैसला लेता है।

naresh tikait with wrestlers

आंदोलनकारी पहलवानों के साथ नरेश टिकैत और अन्य खाप नेता।

नरेश टिकैत ने इस महापंचायत में बृजभूषण शरण सिंह को भी आने का न्योता दिया है। नरेश टिकैत ने कहा कि बृजभूषण अपनी बात महापंचायत में रख सकते हैं। सत्तारूढ़ बीजेपी का नेता भी चाहे, तो वो भी महापंचायत में आ सकता है। अब देखना ये है कि महापंचायत के बाद खापों का रुख क्या होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि बुधवार को ही खुलासा हुआ था कि बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली रोहतक की एक पहलवान नाबालिग नहीं, बालिग है। इसी पहलवान की शिकायत पर बृजभूषण पर दिल्ली पुलिस ने पॉक्सो एक्ट की धाराओं में भी केस दर्ज किया था।

 

उधर, रोहतक की पहलवान के नाबालिग और बालिग होने के मामले में उसके चाचा की तरफ से किए गए खुलासे के बाद दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को नोटिस भेजा है। उन्होंने पहलवान की पहचान उजागर करने के लिए उसके चाचा पर कार्रवाई की संस्तुति की है। स्वाति मालीवाल का कहना है कि आखिर नाबालिग पहलवान की पहचान कैसे उजागर की गई। रोहतक की पहलवान के चाचा ने मीडिया के सामने कहा था कि विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया वगैरा ने उनके परिवार को गलतबयानी कर इस मामले में घसीटा। उन्होंने और भी कई गंभीर आरोप लगाए थे।


Spread the love