वन्यजीव का शिकार करने पर तीन लोगों के खिलाफ वन विभाग ने की कार्यवाही।

Spread the love

प्रभागीय वनाधिकारी रामनगर वन प्रभाग, रामनगर   दिगांत नायक एवं उप प्रभागीय वन अधिकारी  किरन साह के निर्देशन में एस०ओ०जी० टीम इंचार्ज  किशोर गोस्वामी  के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर वन सुरक्षा दल रामनगर एवं कालाढूंगी रेंज की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम तालिया व  पतलिया कोटाबाग में अलग-अलग दो घरों में छापे मारे गए। छापे के दौरान मोहन सिंह निवासी तालिया के घर पर वन्यजीव (सांभर) के पैर के भाग व 2.50 किग्रा मांस बरामद किया गया तथा मोहन सिंह व उसके पुत्र मनीष रावत की निशानदेही पर ग्राम पतलिया के निवासी प्रताप राम के घर पर छापे के दौरान 4.5 किग्रा वन्यजीव सांभर का मांस एवं शिकार में प्रयुक्त एक नाली बंदूक बरामद की गई। तीनों अभियुक्तों मोहन सिंह उसके पुत्र मनीष और प्रताप राम को टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। सभी अभियुक्तों को उनके बयानों व अवैध शिकार में प्रयुक्त सामग्री के आधार पर न्यायिक अभिरक्षा में भेजने की कार्यवाही की गयी।


Spread the love