हल्द्वानी ::- पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारीयों को आगामी विधान सभा निर्वाचन 2022 को शान्तिपूर्ण एंव बिना किसी प्रलोभन एंव लालच के सम्पन्न कराये जाने के लिए अपने –अपने थाना क्षेत्रों में अपराधों की रोकथाम के लिए कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया है।
गुरुवार को हरबंश सिंह, एसपी सिटी हल्द्वानी, भूपेन्द्र सिंह धौनी के निर्देशन में थाना बनभूलपुरा के निर्देशन में थाना बनभूलपुरा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा शराब की तस्करी करते हुये एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा के नेतृत्व में पुलिस टीम उ.नि सादिक हुसैन,कानि. अमनदीप सिह, कानि. रिजवान अली द्वारा वनभूलपुरा में चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति विश्वजीत विश्वास पुत्र स्व. बिष्णु विश्वास नि. धोवीघाट राजपुरा हल्द्वानी 39 वर्ष के द्वारा ई रिक्शा न.- यूके. 04 ईआरदृ1965 से 05 पेटी देसी मसालेदार शराब गुलाब मार्का अवैध शराब को परिवहन करते गिरफ्तार किया गया।
आरोपी के खिलाफ धारा- 60/72 आवकारी अधिनियम के के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया ह।
आरोपी के कब्जे से 05 पेटी देसी मसालेदार शराब गुलाब मार्का कुल 240 पब्बे को ई रिक्शा में पाए गये।
विकास पाठक
संपादक