उत्तराखण्डः लोकसभा चुनाव को लेकर अलर्ट हुई टिहरी पुलिस! 2 लाख से अधिक कीमत की चरस पकड़ी, आरोपी को भेजा जेल

Spread the love

टिहरी। लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद टिहरी पुलिस अलर्ट मोड पर नजर आ रही है। टिहरी पुलिस द्वारा लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। सभी थानों की पुलिस द्वारा बॉर्डर एरिया में चेकिंग अभियान चलाते हुए वाहनों की तलाशी ली जा रही है। अभियान के तहत थाना देवप्रयाग की पुलिस ने पौड़ी तिराहे पर चेकिंग के दौरान 1 किलो 5 ग्राम अवैध चरस के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया है। एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने पुलिस कार्यालय में खुलासा करते हुए कहा कि चरस की कीमत 2 लाख 5000 आंकी गई है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। इसके अलावा एसएसपी ने कहा कि कीर्तिनगर थाने की पुलिस ने दो पेटी अवैध अंग्रेजी शराब व 6 पेटी बियर के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि थाना थत्यूड़ की पुलिस ने 15 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही हिंडोलाखाल में पुलिस ने 62 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि जनपद की पुलिस द्वारा लोकसभा चुनाव को मद्दे नजर रखते हुए सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और इसी तरह से आने वाले दिनों में भी कार्यवाही जारी रहेगी।


Spread the love