बात खेल कीः बुमराह ने रचा इतिहास! बने टेस्ट क्रिकेट में नंबर-1 गेंदबाज, कोहली के खास क्लब में हुए शामिल

Spread the love

नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने आज बुधवार को ताजा रैंकिंग जारी की है। इस दौरान भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इतिहास रचा है। रैंकिंग के मुताबिक वह टेस्ट क्रिकेट में नंबर-1 गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले रविचंद्रन अश्विन टॉप रैंक पर थे। वह टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में नंबर-1 स्थान हासिल करने वाले भारत के पहले तेज गेंदबाज हैं। जसप्रीत बुमराह टेस्ट क्रिकेट से पहले वनडे और टी20 क्रिकेट में भी नंबर-1 गेंदबाज रह चुके हैं। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले भारत के दूसरे क्रिकेटर हैं। इससे पहले विराट कोहली तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 बैट्समैन रह चुके हैं। बुमराह ने विशाखापत्तनम में खेले गए भारत-इंग्लैंड दूसरे टेस्ट में 9 विकेट लिए। इससे उन्हें 3 स्थान का फायदा हुआ और नंबर-1 पर पहुंच गए।


Spread the love