कड़ी मेहनत का मिला फल, हल्द्वानी का लाल बना वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर

Spread the love

हल्द्वानी। उत्तराखण्ड के युवा आज हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। प्रशासनिक क्षेत्र हो या फिर खेल जगत हर जगह यहां के युवा अपनी प्रतिभा से राज्य के साथ ही देश का नाम रोशन कर रहे हैं। इसी क्रम में हल्द्वानी के ऊंचापुल निवासी हर्षित लोहनी भारतीय वायुसेना में फ्लाईंग ऑफिसर बन गए हैं। उनकी इस उपलब्धि पर परिजनों और शुभचिंतकों के साथ ही शहरवासियों ने खुशी जताई है और उन्हें शुभकामनाएं दी है। बताया जाता है कि हर्षित का वायुसेना में जाना बचपन का सपना था और कड़ी मेहनत से उन्हें अपने सपने को सच कर दिखाया है। उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय पिता जगदीश चंद्र लोहनी, माता सरोज लोहनी ओर गुरुजनों को दिया है। उधर हर्षित को बधाईयों का तांता लगा हुआ है।


Spread the love