कंगना ने पैपराजी को दिया ऐसा जवाब, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है ये वीडियो

Spread the love

मुंबई: बॉलीवुड क्वीन कंगना रनोट आज पूरी दुनिया में अपनी एक्टिंग का डंका बजा चुकी हैं। कंगना ने आज फिल्म इंडस्ट्री में अपने 17 साल पूरे कर लिए हैं। कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्ममेकर अनुराग बासु संग अपनी तस्वीर शेयर कर इस बात की जानकारी दी है। इन 17 सालों में उन्होंने कई शानदार फिल्में दी हैं। एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना ली है। इसी बीच कंगना का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह पैपराजी से ऐसी बात कहती नजर आईं, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं कंगना
कंगना रनोट हा ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई हैं। कंगना ने बताया कि वह अभी हरिद्वार जा रही हैं और इसके बाद वह केदारनाथ जाएंगी। इस दौरान कंगना ने सफेद रंग की बेहद ही खूबसूरत सिल्क स्टाइल साड़ी पहनी है। इस साड़ी में गोल्डन कलर का बॉडर बना हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने गले में स्टोन का नेकलेस कैरी किया है। अपने इस लुक को उन्होंने ब्लैक सनग्लासेस से कम्प्लीट किया। साथ ही स्टाइलिश ब्राउन बैग कैरी किया है। बालों की बात करें तो कंगना ने अपने कर्ली हेयर को हाफ क्लच कर स्टाइल दिया है।

कंगना ने पैपराजी को दिया ऐसा जवाब
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कंगना पैपराजी से कहती हैं, ‘मैं हरिद्वार जा रही हूं। अगर आपको लग रहा हो कि इतनी तैयार होकर कहां जा रही हूं। वैसे आपने पूछा तो नहीं पर मैंने सोचा मैं बता देती हूं कि मैं इतना सज धज के कहां जा रही हूं। मैं गंगा आरती करने जा रही हूं। कल मैं केदारनाथ जाऊंगी। बस आपकी जानकारी के लिए बता दे रही हूं।’ इसके बाद पैपराजी कहते है, हमें आपसे डर लगता है बात करने में।’ ये सुनते ही कंगना पलट जाती हैं और कहती हैं, ‘लगना ही चाहिए, अगर आप समझदार हैं तो लगना ही चाहिए बिल्कुल।’ ये कहते हुए वह आगे बढ़ जाती हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है।


Spread the love