किस बॉलीवुड कलाकार को हाल ही में उसाउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवार्ड् से सम्मानित किया गया?
Ans. रणवीर सिंह
किस कंपनी ने हाल ही में फाल्कन 9 रॉकेट लॉन्च किया है?
Ans. स्पेसएक्स
किस जोड़ी ने हाल ही में यूएस ओपन का मिश्रित युगल खिताब जीता?
Ans. जॉन पीयर्स और स्टॉर्म सैंडर्स
किस राज्य में देश का सबसे बड़ा रबर डैम बनाया गया है?
Ans. बिहार
किस राज्य सरकार ने वर्षा जल के संरक्षण के लिए ‘वर्षा जल संचयन योजना’ शुरू की है?
Ans. ओडिशा
किस बैंक ने हाल ही में नियामकीय अनुपालन नहीं करने की वजह से तीन बैंक संस्थानों पर जुर्माना लगाया है?
Ans. भारतीय रिजर्व बैंक
किस भारतीय पूर्व नौसेना प्रमुख को सिंगापुर ‘मेधावी सेवा पदक’ से सम्मानित किया?
Ans. सुनील लांबा –
“द हीरो ऑफ टाइगर हिल: ऑटोबायोग्राफी ऑफ ए परम वीर”, शीर्षक वाली पुस्तक किसे द्वारा लिखित पुस्तक है?
Ans. सूबेदार मेजर यादव