Q. हाल ही में किस केंद्रीय मंत्री ने “फिश एंड सीफूड-75 रूचिकर व्यंजनों का संग्रह” नामक एक अनूठी कॉफी टेबल बुक लॉन्च की है ?
a) स्मृति ईरानी
b) डॉ. जितेन्द्र सिंह
c) पुरुषोत्तम रूपा ला
d) नरेन्द्र सिंह तोमर
Ans :- पुरुषोत्तम रूपाला
Q. किस कंपनी और राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (NSDC) ने कौशल विकास पहल पर सहयोग करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए?
a) भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण
b) सीमा सड़क संगठन
c) इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड
d) राष्ट्रीय राजमार्ग अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड
Ans :- राष्ट्रीय राजमार्ग अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड
Q. हाल ही में नया वर्चुअल स्पेस म्यूजियम “SPARK” किसने लॉन्च किया हैं?
a) BARC
b) DRDO
c) ISRO
d) IOCL
Ans :- ISRO
Q. प्रतिवर्ष विश्वभर में विश्व हाथी दिवस कब मनाया जाता हैं?
a) 10 अगस्त
b) 12 अगस्त
c) 13 अगस्त
d) 15 अगस्त
Ans :- 12 अगस्त
Q. हाल ही में उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
a) वंदना कटारिया
b) ऋषभ पंत
c) लोकेश राहुल
d) गीता फोगाट
Ans :- ऋषभ पंत
Q. हाल ही में 600 टी20 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर कौन बने हैं?
a) कीरोन पोलार्ड
b) रोहित शर्मा
c) डवेन ब्रावो
d) बाबर आजम
Ans :- कीरोन पोलार्ड
Q. हाल ही में जुलाई 2022 का ‘ICC प्लेयर ऑफ द मंथ’ किसे चुना गया है?
a) प्रभात जयसूर्या और एम्मा लैम्ब
b) ऋषभ पन्त और बेथ मूनी
c) बाबर आजम और हरमनप्रीत कौर
d) कीरोन पोलार्ड और सोफी डिवाइन
Ans :- प्रभात जयसूर्या और एम्मा लैम्ब
Q. हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) को किस वर्ष तक जारी रखने की मंजूरी दी?
a) 2023
b) 2024
c) 2027
d) 2030
Ans :- 2024