(1) एशिया क्रिकेट कप 2022 का विजेता कौनसा देश रहा?
Ans. श्रीलंका
(2)किस देश ने हाल ही में खुद को परमाणु संपन्न देश घोषित किया है?
Ans. उत्तर कोरिया
(3)भारत के औद्योगिक उत्पादन में जुलाई 2022 के समय वार्षिक आधार पर कितने प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी?
Ans. 2.4 प्रतिशत
(4) नेशनल पीनट डे सितंबर में किस दिन मनाया जाता है?
Ans. 13 सितंबर
(5) हाल ही में किस लंबी कूद एथलीट ने गोल्डन फ्लाई सीरीज़ लिख्टेंश्टाइन एथलेटिक्स मीट में जीत हासिल की?
Ans. जेसविन एल्ड्रिन
(6) इनक्यूब’ के दूसरे संस्करण में किस इंस्टिट्यूट को सर्वोच्च पुरस्कार मिला?
Ans. आईआईटी मद्रास –
(7) भारतीय नौसेना के प्रोजेक्ट 17ए के किस तीसरे स्टील्थ युद्धपोत को मुंबई में हाल ही में लॉन्च किया गया है?
Ans. ‘तारागिरी’