(1) प्रत्येक वर्ष हिन्दी दिवस कब मनाया जाता है?
Ans. 14 सितम्बर
(2)किस प्रसारण में पहली बार हिन्दी भाषा में कमेंट्री की जाएगी?
Ans. लालीगा
(3) कौनसा राज्य पहली बार दिसंबर 2022 में रणजी ट्रॉफी मैचों की मेजबानी करेगा?
Ans. सिक्किम
(4) किस राज्य सरकार ने राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाडिय़ों के लिए ‘ओलम्पियन बलबीर सिंह सीनियर वज़ीफ़ा स्कीम’ शुरू की है?
Ans. पंजाब सरकार
(5) इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक किस बहुभाषी ऐप के साथ वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए एक समझौता किया?
Ans. माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कू ऐप
(6) हाल ही में भारतीय सेना की खड़गा कोर और वायु सेना ने पंजाब में संयुक्त कौनसा अभ्यास किया?
Ans. ‘गगन स्ट्राइक
(7) हाल ही में किस मशहूर फ्रांसिसी फिल्म निर्देशक का 91 वर्ष की आयु में निधन हो गया?
Ans. जीन ल्यूक गोडार्ड
(8) निजी क्षेत्र की पोस्ट हार्वेस्ट कृषि प्रबंधन कंपनी नेशनल कमोडिटीज मैनेजमेंट सर्विसेज लिमिटेड (एनसीएमएल) इंडिया ने किसे हाल ही में एमडी और सीईओ नियुक्त किया?
Ans. संजय गुप्ता
(9) किसे अमेरिकन एक्सप्रेस बैंकिंग कॉरपोरेशन अपनी भारतीय इकाई एईबीसी इंडिया का सीईओ नियुक्त किया है?
Ans. संजय खन्ना