नई दिल्ली। आगामी 11 मार्च को भारत और चीन के बीच 14वें दौर की बातचीत होगी। इस दौरान चुशुल मोल्डो में कोर कमांडर स्तर की बातचीत होगी। गौरतलब है कि विगत 14 जनवरी को 14वें दौर की बातचीत असफल रही थी। भारत-चीन के 15वें दौर की बातचीत के लिए दोनों पक्ष सहमत हैं। गौरतलब है कि गलवान घाटी में झड़प के बाद से भारत और चीन के बीच तनाव चरम पर है। दोनों देशों के बीच अभी तक हुई बातचीत में कुछ खास प्रगति नहीं हो पाई है। सीमा पर हजारों सैनिकों की तैनाती अभी भी जारी है। भारत ने चीन की हर हरकत की निगरानी के लिए सीमा पर सख्ती बढ़ा दी है। कई भारी हथियार और साजो सामान सीमा पर तैनात हैं। हालांकि जिस तरह से दोनों देश के सैन्य कमांडर फिर से बातचीत के सहमत हुए हैं उससे कुछ सकारात्मक नतीजे की उम्मीद है।
विकास पाठक
संपादक