(1) IBSAMAR का सांतवा संस्करण किस देश मे आयोजित किया गया है ?
Ans : दक्षिण अफ्रीका
(2) अंतरिक्ष मे फ़िल्म शूट करने वाले पहले एक्टर कौन बनेंगे ?
Ans : टॉम क्रूज
(3) टोयोटा फ्लेक्स फ्यूल पायलट प्रोजेक्ट किसने लॉन्च किया है ?
Ans : नितिन गडकरी
(4) चौथे हेली – इंडिया समिट समिट का उद्घाटन किसने किया है ?
Ans : सिंधिया ओर LG सिन्हा
(5) हाल ही में गूगल प्ले पॉइंट्स प्रोग्राम किस देश मे लॉन्च हुआ है ?
Ans : भारत
(6) असमानता कम करने में भारत विश्व मे किस स्थान पर है ?
Ans : 123 वे स्थान
(7) हाल ही में किस हवाई अड्डे ने हरित ऊर्जा स्रोतों से शतप्रतिशत परिचालन शुरू किया है ?
Ans : मुम्बई हवाईअड्डे
(8) हाल ही में विश्व दृष्टि दिवस कब मनाया गया है ?
Ans : 13 अक्टूबर
(9) हाल ही में अंतरराष्ट्रीय ई कचरा दिवस कब मनाया गया है ?
Ans : 14 अक्टूबर
(10) हाल ही में विश्व मानक दिवस कब मनाया गया है ?
Ans : 14 अक्टूबर