(1) किस दूरसंचार कंपनी ने 5 जी स्पेक्ट्रम के लिए दूरसंचार विभाग को 8312.4 करोड़ रुपये का भुगतान किया?
आईडिया
एयरटेल
जिओ
बीएसएनएल
Ans. एयरटेल
(2) अंडर-20 विश्व चैंपियनशिप में भारतीय पुरष फ्रीस्टाइल कुश्ती टीम ने कितने कांस्य पदक जीते?
चार
आठ
दस
बारह
Ans. चार
(3) केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने हाल ही में भारत की पहली खारे पानी से रोशन होने वाले किस साधन का अनावरण किया?
लालटेन
कंप्यूटर
पेन
पेन्सिल
Ans. लालटेन
(4) डूरंड कप का 131वां सीजन कोलकाता के किन स्टेडियम में खेला जाएगा?
साल्ट लेक स्टेडियम और ईडन गार्डन
ईस्ट बंगाल ग्राउंड और साल्ट लेक स्टेडियम
विक्टोरिया मेमोरियल और फिरोज शाह कोटला
फिरोज शाह कोटला और ईडन गार्डन
Ans. साल्ट लेक स्टेडियम और किशोर भारती स्टेडियम
(5) केंद्र सरकार ने किस बैंक के बोर्ड में चार स्वतंत्र निदेशकों को पुन: नियुक्त किया है?
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
भारतीय रिजर्व बैंक
पंजाब नेशनल बैंक
एच.डी.एफ.सी बैंक
Ans. भारतीय रिजर्व बैंक
(6) भारत के किस शहर में विकसित हुआ पहला 3-डी प्रिंटेड मानव कॉर्निया?
गांधीनगर
हैदराबाद
मद्रास
दिल्ली
Ans. हैदराबाद
(7) हाल ही में केन्या में किसने राष्ट्रपति चुनाव जीता?
मरथा करुआ
रेला ओडिंगा
उहुरू केनयत्ता
विलियम रुटो
Ans. विलियम रुटो
(8) किस भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के प्रतिष्ठित सदस्य के घर को मिला हाल ही में ‘ब्लू प्लैक’ सम्मान मिला?
दादाभाई नौरोजी
गोपाल कृष्ण गोखले
बाल गंगाधर तिलक
बिपिन चन्द्र पाल
Ans. दादाभाई नौरोजी