(1) भारत के किस राज्य में वेदांता – फॉक्सकॉन ग्रुप सेमीकंडक्टर बनाने के लिए तैयार है ?
Ans : गुजरात
(2) विश्व लिम्फोमा जागरूकता दिवस कब मनाया जाता है ?
Ans : 15 सितेम्बर
(3) ट्वीटर पर 50 मिलियन फॉलोवर्स वाले पहले क्रिकेटर कौन बने है ?
Ans : विराट कोहली
(4) हाल ही में किस क्रिकेटर ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सन्यास की घोषणा की है ?
Ans : रोबिन उथप्पा
(5) SAFF U-17 का खिताब किसने जीता है ?
Ans : भारत
(6) हाल ही में किस राज्य सरकार ने न्यूनतम वेतन में 67 फीसदी की बढ़ोतरी की है ?
Ans : सिक्किम
(7) फिच के अनुसार आर्थिक विकास दर कितने रहने का अनुमान है ?
Ans : 7 ℅
(8) विश्व ओजोन दिवस कब मनाया जाता है ?
Ans : 16 सितेम्बर
(9) साल 2022 में अधिकतम अधोगिक निवेश के मामले में कौनसा राज्य पहले स्थान पर रहा है ?
Ans : आंध्र प्रदेश
(10) अगस्त के ICC के पुरुष में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी कोन है ?
Ans : जिम्बाब्वे के सिकन्दर