Q. हाल ही में 75 लैप ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ आयोजित करने के लिए सैन डिएगो पहुंचने के बाद किस भारतीय नौसेना जहाज ने एक कीर्तिमान बनाया है?
a) INS सतपुड़ा
b) INS विक्रमादित्य
c) INS गोमती
d) INS अरिहंत
Ans :- INS सतपुड़ा
Q. इप्सोस इंडिया के एक सर्वेक्षण के अनुसार निम्नलिखित में से देश के सबसे भरोसेमंद संस्थानों की सूची में कौन शामिल है?
a) रक्षा बल
b) भारतीय रिर्जव बैंक
c) भारत के प्रधानमंत्री का कार्यालय
d) उपर्युक्त सभी
Ans :- रक्षा बल, भारतीय रिर्जव बैंक और भारत के प्रधानमंत्री का कार्यालय
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में 3 प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा की है?
a) राजस्थान
b) महाराष्ट्र
c) गुजरात
d) मध्य प्रदेश
Ans :- महाराष्ट्र
Q. भारतीय स्टेट बैंक ने स्टार्ट-अप की सुविधा और समर्थन के लिए किस शहर में अपनी पहली अत्याधुनिक समर्पित शाखा शुरू की?
a) गुरूग्राम
b) हैदराबाद
c) बेंगलुरू
d) नई दिल्ली
Ans :- बेंगलुरू
Q. हाल ही में नेशनल बैंक फॉर फाइनेंसिंग इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपमेंट बोर्ड के प्रबंध निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) राजकिरण राय जी
b) के. वी. कामथ
c) पंकज जैन
d) सुमिता डावरा
Ans :- राजकिरण राय जी
Q. विश्व का सबसे ऊंचा सिंगल आर्क रेलवे ब्रिज किस नदी पर बनाया गया है?
a) रावी नदी
b) चिनाब नदी
c) साबरमति नदी
d) सतलज नदी
Ans :- चिनाब नदी
Q. निम्नलिखित में से कौन सा देश ओमीक्रोन वैरिएंट के लिए Covid-19 वैक्सीन को अधिकृत करने वाला पहला देश बना?
a) इरान
b) अमेरिका
c) यूनाइटेड किंगडम
d) रूस
Ans :- यूनाइटेड किंगडम
Q. थोक मूल्य सूचकांक मुद्रास्फीति जून 2022 में 15.18% के मुकाबले जुलाई में घटकर कितने प्रतिशत हो गई?
a) 10.10 प्रतिशत
b) 10.91 प्रतिशत
c) 11.95 प्रतिशत
d) 13.93 प्रतिशत
Ans :- 13.93 प्रतिशत
Q. निम्नलिखित में से कौनसा नियामक निकाय ‘इनोवेशन इन इंश्योरेंस’ विषय के साथ अपने पहले हैकथॉन ‘बीमा मंथन 2022’ का आयोजन कर रहा है?
a) भारतीय जीवन बीमा निगम
b) भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण
c) SBI जनरल इंश्योरेंस
d) युनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस
Ans :- भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण