Q. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र के इंटरनेट गवर्नेस पर प्रख्यात विशेषज्ञों के पैनल में किसे नियुक्त किया गया हैं?
a) दिव्या मित्तल
b) अल्केश कुमार शर्मा
c) गिरीश कुमार मिश्रा
d) गौरव कुमार सिंह
Ans :- अल्केश कुमार शर्मा
Q. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने राज्य के खिलाड़ियों को सभी राज्य विभागों में दो प्रतिशत आरक्षण प्रदान करने की घोषणा की है?
a) हरियाणा
b) कर्नाटक
c) राजस्थान
d) मेघालय
Ans :- कर्नाटक
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने ड्रोन सेवा की पहली उड़ान – ‘मेडिसिन फ्रॉम द स्काई’ की शुरूआत की है?
a) अरुणाचल प्रदेश
b) मध्य प्रदेश
c) उत्तर प्रदेश
d) उत्तराखंड
Ans :- अरुणाचल प्रदेश
Q. प्रतिवर्ष विश्वभर में विश्व फोटोग्राफी दिवस कब मनाया जाता है?
a) 17 अगस्त
b) 18 अगस्त
c) 19 अगस्त
d) 20 अगस्त
Ans :- 19 अगस्त
Q. हाल ही में दिल्ली उच्च न्यायालय ने भारतीय ओलंपिक संघ के कार्यों को संभालने के लिए कितने सदस्यीय प्रशासकों की समिति के गठन का निर्देश दिया?
a) 2 सदस्य
b) 3 सदस्य
c) 4 सदस्य
d) 5 सदस्य
Ans :- 3 सदस्य
Q. किस राज्य सरकार ने हाल ही में राज्य की महिलाओं के कल्याण के लिए ‘अम्मा योजना’ और ‘वात्सल्य योजना’ शुरू की है?
a) मणिपुर
b) सिक्किम
c) मिजोरम
d) असम
Ans :- सिक्किम
Q. किस कंपनी ने भारत में गहरे समुद्री अन्वेषण के लिए वैश्विक पेट्रोलियम दिग्गज एक्सॉनमोबिल के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
a) ONGC
b) HPCL
c) BPCL
d) IOCL
Ans :- ONGC
Q. हाल ही में संपन्न हुई 5G नीलामी में प्राप्त स्पेक्ट्रम के लिए किसने दूरसंचार विभाग को 8312.4 करोड़ रुपये का भुगतान किया?
a) वोडाफोन-आईडिया
b) रिलायंस जिओ
c) भारती एयरटेल
d) भारत संचार निगम लिमिटेड
Ans :- भारती एयरटेल
Q. निम्नलिखित में से भारत में मास्टरकार्ड के ब्रांड एंबेसडर के रूप में कौन शामिल नही है?
a) लक्ष्य सेन
b) किदांबी श्रीकांत
c) सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी
d) पी वी सिंधु
Ans :- पी वी सिंधु
Q. हाल ही में किस प्रदेश के मुख्यमंत्री ने ‘मेक इंडिया नंबर 1‘ मिशन की घोषणा की है?
a) दिल्ली
b) चंडीगढ़
c) हरियाणा
d) पंजाब
Ans :- दिल्ली