Q. डिजिटल भुगतान मंच पेटीएम ने ऑनलाइन भुगतान सुविधा और ऋण सेवा ‘पेटीएम पोस्टपेड’ के लिए पॉइंट ऑफ सेल उपकरण लगाने के लिए किसके साथ भागीदारी की है?
Ans :- सैमसंग
Q. हरवर्ष भारत में अक्षय उर्जा दिवस कब मनाया जाता हैं?
Ans :- 20 अगस्त
Q. किस बैंक ने “अल्टिमा सैलरी पैकेज” के लिए भारतीय खाद्य निगम (FCI) के साथ एक समझौता-पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं?
Ans :- AXIS Bank
Q. किस राज्य सरकार ने ‘विद्या रथ-स्कूल ऑन व्हील्स’ परियोजना लांच की है?
Ans :- असम
Q. किस सीमा तक कृषि ऋण के लिए 1.5 प्रतिशत प्रतिवर्ष की ब्याज सहायता स्वीकृत की गई है?
Ans :- 3 लाख रुपये
Q. ‘राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति सम्मेलन 2022’ का आयोजन कहां किया गया है?
Ans :- नई दिल्ली
Q. कितने शहरों ने हाल ही में खुद को ‘सफाई मित्र सुरक्षित शहर’ घोषित किया है?
Ans :- 500