(1) हाल ही में सरकार ने विभिन्न पुरस्कारों के नामांकन, भागीदारी और चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए किस पोर्टल की शुरुआत की?
Ans. राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल
(2) Black Ribbon Day अगस्त में किस तिथि को मनाया जाता है?
Ans. 23 अगस्त
(3) UEFA चैंपियंस लीग खेलने वाली कोन भारत की पहली भारतीय फुटबॉलर बन गईं?
Ans. मनीषा कल्याण
(4) 17वां प्रवासी भारतीय दिवस 2023 किस राज्य में आयोजित किया जाएगा?
Ans. इंदौर
(5) बिल गेट्स फाउंडेशन ने किसे अपने बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज में नियुक्त करने की घोषणा की है?
Ans. आशीष धवन
(6) वर्ष 1999 में केरल साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किस जाने-माने उपन्यासकार का 82 वर्ष की आयु में निधन हो गया?
Ans. नारायण
(7) किस बिजली एवं इस्पात क्षेत्र की कंपनी को मंत्रालय ने नेशनल सीएसआर पुरस्कार 2020 की दो श्रेणियों के लिए चयन किया है?
Ans. जिन्दल स्टील एंड पावर (जेएसपी)
(8) भारतीय रेलवे की सबसे लंबी मालगाड़ी को भारतीय रेलवे ने क्या नाम दिया है?
Ans. सुपर वासूकी