(1) ब्रिटेन के किंग चार्ल्स तृतीय ने किसे ब्रिटेन का नया प्रधानमंत्री नियुक्त करने के साथ ही सरकार बनाने का आदेश दिया है?
Ans. श्री ऋषि सुनक को
(2) भारत की पहली ‘प्रवासन निगरानी प्रणाली’ का उद्घाटन कहा किया गया?
Ans. मुंबई में
(3) भारत ने किस कंपनी पर हाल ही में 1,337 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है?
Ans. Google
(4) भारतीय सेना ने निगरानी के लिए कितने ड्रोन्स की खरीद के लिए एक निविदा जारी की है?
Ans. 750 ड्रोन्स
(5) कोनसी चीनी-अमेरिकी फिल्म स्टार अमेरिकी मुद्रा में फीचर करने वाले पहले एशियाई-अमेरिकी बन जाएँगी?
Ans. अन्ना मे वोंग (Anna May Wong)
(6) हाल ही में वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम के किस कोच ने अपने पद से इस्तीफा दिया?
Ans. कोच फिल सिमंस
(7) हाल ही में ‘डिट्रिच मात्सचिट्ज़’ का 78 वर्ष की आयु में निधन हो गया वे किस टीम के संस्थापक थे?
Ans. रेड बुल फॉर्मूला वन रेसिंग टीम