(1) किसे भारत के 49वें मुख्य न्यायाधीश के तौर पर नियुक्त किया गया?
Ans. उदय उमेश ललित
(2) कौन लुसाने डायमंड लीग 2022 जितने वाले पहले भारतीय खिलाडी बने?
Ans. नीरज चोपड़ा
(3) हाल ही में जनगणना के आंकड़ों के अनुसार किस देश ने विश्व की सबसे कम प्रजनन दर का अपना ही रिकार्ड फिर तोड़ दिया है?
Ans. दक्षिण कोरिया
(3)कौनसी एयरलाइन जो हाल ही में सीएई की कृत्रिम बुद्धि-संचालित प्रशिक्षण प्रणाली का उपयोग करने वाली पहली एयरलाइन बनी?
Ans. एयरएशिया इंडिया एयरलाइन
(4) किस भारतीय युवा पुरुष युगल जोड़ी ने बीडब्ल्यूएफ विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता?
Ans. सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी
(5) रूस की परमाणु ऊर्जा कंपनी रोसाटॉम किस देश में दो परमाणु रिएक्टरों का निर्माण शुरू करेगी?
Ans. हंगरी –
(6) हाल ही में किस राज्य में 500 मेगावाट की दुगर जलविद्युत परियोजना और 42 मेगावाट की बग्गी जलविद्युत परियोजना के निर्माण के लिए समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए हैं?
Ans. हिमाचल प्रदेश में
(7) किसने यूरोपीय फुटबॉल महासंघ (यूएफा) का वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार जीता?
Ans. करीम बेंजेमा और एलेक्सिया पुटेलस – करीम बेंजेमा और एलेक्सिया पुटेलस ने हाल ही में