नैनीताल। निदेशक जी०बी० पन्त, उच्च स्थलीय प्राणी उद्यान चन्द्रशेखर जोशी के निर्देशन में बुधवार को प्राणी उद्यान में वन्य प्राणी स्वास्थ्य सलाहकार समिति की 28वी बैठक आयोजित की गयी।
जिसकी अध्यक्षता डॉ० जे०एन० सिंह प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष, पशु औषधि विज्ञान विभाग पन्तनगर द्वारा की गयी। बैठक में आईवीआरआई, बरेली के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. एम.कारौकालन, डॉ. पीएस हयांकी, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, नैनीताल, डॉ. हेमा राठौर, पशु चिकित्साधिकारी, नैनीताल तथा वीडियो काफसिंग के माध्यम से भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून के वरिष्ठ वैज्ञानिक, डॉ० पराग निगम, अजय सिंह रावत, वन क्षेत्राधिकारी, प्राणी उद्यान नैनीताल के द्वारा प्रतिभाग किया गया।
इस दौरान वरिष्ठ पशुचिकित्साधिकारी प्राणी उद्यान डॉ. हिमांशु पांगती द्वारा सभी आगन्तुकों का स्वागत कर उन्हें प्राणी उद्यान के समस्त वन्य प्राणियों के स्वास्थ्य रखरखाव के लिए किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी गयी। वही प्राणी उद्यान के निरीक्षण के दौरान सभी सदस्यों द्वारा प्राणी उद्यान में वन्य प्राणियों के स्वास्थ्य रखरखाव के लिए किये जा रहे प्रयासों की सराहना की गयी तथा वन्य प्राणियों के स्वास्थ्य पर संतोष व्यक्त किया गया। जिसके बाद समिति के सदस्यों के द्वारा वन्य प्राणियों के बेहतर स्वास्थ्य के रखरखाव के लिए सुझाव भी दिये गये।
विकास पाठक
संपादक