अग्निपथ को लेकर फेक न्यूज फैलाने वालो पर केंद्र सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। सरकार ने योजना को लेकर फेक न्यूज़ चलाने को लेकर देशभर में 35 वॉट्सऐप ग्रुप्स को बैन कर दिया है। वहीं इस मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। इससे पहले रक्षा मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि अग्निपथ स्कीम का रोलबैक नहीं होगा। यह कदम देश की रक्षा के लिए उठाया गया है। यह बात आज रक्षा मंत्रालय की प्रेस कांफ्रेंस के दौरान लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने कही। साथ ही उन्होंने कहा कि विरोध प्रदर्शनों में हिस्सा लेने वालों के लिए अग्निवीर की राह मुश्किल होगी। उन्हें यह सर्टिफिकेट देना होगा कि वह किसी तरह के प्रोटेस्ट में शामिल नहीं हुए हैं। इसके बाद पुलिस वेरिफिकेशन भी होगा। वहीं आज भी छिटपुट घटनाओं का दौर जारी है और फर्रुखाबाद में कुछ युवाओं ने रेलवे ट्रैक पर पत्थरबाजी कर दी।
विकास पाठक
संपादक