(1) ब्राजील स्वतंत्रता दिवस सितंबर में कब मनाया जाता है?
Ans. 7 सितंबर
(2)किस ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस ने होटल-बुकिंग फीचर ‘फ्लिपकार्ट होटल्स’ के लॉन्च करने की घोषणा की है?
Ans. फ्लिपकार्ट
(3)कोविड संक्रमण से निपटने के लिए नाक से लिए जाने वाले किस टीके सीडीएससीओ ने मंजूरी दे दी है?
Ans. ‘सीएचएडी-36’
( 4)किस भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज ने हाल ही में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सन्यास लेने की घोषणा की?
Ans. सुरेश रैना
( 5)अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के अनुमान के मुतबिक भारत किस देश को पीछे छोड़ विश्व की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है?
Ans. ब्रिटेन
(6) भारतीय मिश्रित युगल जोड़ी ने एशियाई जूनियर और कडेट चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता?
Ans. पायस जैन और यशस्विनी घोरपड़े
( 7) किस हवाई अड्डे का नाम डोनी पोलो एयरपोर्ट, ईटानगर करने के प्रस्ताव को सरकार ने मंजूरी दी है?
Ans. ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे
(8)किस देश ने हाल ही में जापान के साथ चार विवादित प्रशांत द्वीपों की वीजा-मुक्त यात्रा समझौते को समाप्त कर दिया है?
Ans. रूस –