नई दिल्ली। लद्दाख के तुरतुक सेक्टर में शुक्रवार को भीषण हादसा हो गया। जिसमें भारतीय सेना के 7 जवान शहीद हो गए और कई जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक इस हादसे में सात जवान शहीद हो गए हैं, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को एयरलिफ्ट कर चांदीमंदिर कमांड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
समाचार एजेंसी एएनआई ने सेना के सूत्रों के हवाले से लिखा है कि- घायलों के लिए सर्वोत्तम चिकित्सा देखभाल सुनिश्चित करने के प्रयास जारी हैं, जिसमें भारतीय वायुसेना की मदद से अधिक गंभीर लोगों को पश्चिमी कमान में स्थानांतरित करने के लिए हवाई प्रयास की आवश्यकता शामिल है।
#WATCH | 7 Indian Army soldiers lost their lives in a vehicle accident in Turtuk sector of Ladakh earlier this evening. All 19 soldiers injured in the accident have been airlifted to Chandimandir Command Hospital.
— ANI (@ANI) May 27, 2022
(Video Source: Video shot by locals, verified by security forces) pic.twitter.com/xLYvfP7Qdw
बताया जा रहा है कि 26 जवानों का एक दल परतापुर के ट्रांजिट कैंप से सब सेक्टर हनीफ के एक फॉरवर्ड पोस्ट की ओर बढ़ रहा था। सुबह 9 बजे के आसपास थोइस से लगभग 25 किमी दूर, सेना का वाहन सड़क से फिसल गया और श्योक नदी में गिर गया। इस नदी की गहराई लगभग 50-60 फीट तक बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक सभी घायल जवानों को परतापुर के 403 फील्ड अस्पताल में पहुंचाया गया है और लेह से सर्जिकल टीमों को परतापुर भेजा गया है।
गम्भीर रूप से घायल हुए हैं, उन्हें पश्चिमी कमान में स्थानांतरित करने के लिए वायु सेना से एयरलिफ्ट करके ले जा रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया दुख
लद्दाख में हुए दुखद सड़क हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख जताया है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, “लद्दाख में हुए बस हादसे से आहत हूं, जिसमें हमने अपने वीर सेना के जवानों को खो दिया है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मुझे उम्मीद है कि जो घायल हुए हैं वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। घायलों को हर संभव सहायता दी जा रही है।”