एयर इंडिया एक्सप्रेस की अबू धाबी से कलीकट आ रही फ्लाइट में उड़ान के दौरान एक इंजन में आग दिखाई दी। इसके बाद फ्लाइट को वापस अबू धाबी में सुरक्षित लैंड कराया गया। विमान के सभी यात्री सुरक्षित हैं। डीजीसीए ने घटना की पुष्टि की है और एक बयान जारी कर कहा कि एयर इंडिया एक्सप्रेस के B737-800 VT-AYC ऑपरेटिंग फ्लाइट IX 348 (अबू धाबी-कालीकट) के एक नंबर इंजन में टेकऑफ के दौरान आग लग गई। उस वक्त विमान 1000 फीट की ऊंचाई पर था। इसके बाद विमान को सुरक्षित अबू धाबी में लैंड कराया गया।
डीजीसीए के अनुसार, घटना के वक्त फ्लाइट में 184 यात्री सवार थे। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने बताया कि जैसे ही फ्लाइट ने टेक ऑफ किया और विमान एक हजार फीट की ऊंचाई पर पहुंचा तो विमान के पायलट ने एक इंजन से चिंगारी निकलती देखी, जिसके बाद विमान को तुरंत अबू धाबी एयरपोर्ट पर वापस उतार लिया गया। डीजीसीए ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।