भारतीय वायुसेना को अग्निपथ भर्ती योजना की पंजीकरण प्रक्रिया प्रारंभ होने के छह दिनों के भीतर दो लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। आपको बता दें कि पंजीकरण प्रक्रिया 24 जून को शुरू हुई थी और रविवार तक 56,960 आवेदन आ चुके थे। सोमवार को आवेदनों की संख्या 94,281 हो गई। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ए. भारत भूषण बाबू ने ट्वीट किया, ‘2,01,000 से ज्यादा अभ्यर्थियों ने अग्निवीर बनने के लिए पंजीकरण कराया है। पंजीकरण की अंतिम तिथि पांच जुलाई, 2022 है। ‘अग्निपथ योजना के अंतर्गत साढ़े सत्रह साल से 21 साल की उम्र के युवाओं को वायुसेना में चार साल की सेवा का मौका मिलेगा। इनमें से 25 प्रतिशत युवाओं को चार साल बाद वायुसेना की स्थायी सेवा के लिए चुना जाएगा। सरकार ने 16 जून को वर्ष 2022 के लिए योजना के अंतर्गत आवेदन की उम्र सीमा 21 से बढ़ाकर 23 कर दी थी। साथ ही केंद्रीय सुरक्षा बलों तथा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में भर्ती के दौरान अग्निवीरों को प्राथमिकता देने का भी एलान किया था।
2,01,000+ aspirants have registered to become #AgniveerVayu.
— A. Bharat Bhushan Babu (@SpokespersonMoD) June 29, 2022
Last date to get on board: 5th July 2022
Click for more info: https://t.co/PHfTLHzKfM#Agnipath #AgnipathRecruitmentScheme pic.twitter.com/3dpvRNLfM7
भाजपा शासित कई प्रदेशों ने भी अग्निवीरों को पुलिस भर्ती में प्राथमिकता देने का एलान किया है। सशस्त्र बलों ने स्पष्ट कर दिया है कि नई भर्ती योजना के खिलाफ हिंसक विरोध और आगजनी करने वालों को शामिल नहीं किया जाएगा। बता दें कि अग्निपथ योजना 2022 की घोषणा केंद्र सरकार द्वारा 14 जून को की गई थी। अग्निपथ योजना के पीछे का उद्देश्य बड़ी संख्या में युवाओं को देश की रक्षा और सशस्त्र बलों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना है।
भारतीय वायुसेना अग्निपथ भर्ती– 24 जून से भारतीय वायुसेना अग्निपथ भर्ती 2022 शुरू हो गई है। हालांकि, वायुसेना द्वारा अभी कुल रिक्तियों और अलग-अलग पदों की घोषणा की जानी बाकी है। अविवाहित पुरुष उम्मीदवारों के लिए भारतीय वायुसेना अग्निवीर की भर्ती खुली है। उम्मीदवारों को इंटरमीडिएट या समकक्ष परीक्षा में गणित, भौतिकी और अंग्रेजी के साथ न्यूनतम 50 प्रतिशत और अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। वे उम्मीदवार जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक संस्थान से तीन साल का डिप्लोमा 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण किया है, वे भी आवेदन करने के पात्र हैं।