एक बार फिर से अमूल ने दूध के दामों में बढ़ोतरी कर दी है। अमूल ने दूध में 3 रुपए की बढ़ोतरी की है। आधा लीटर दूध अब 27 रुपए में मिलेगा। वहीं एक लीटर वाला दूध अब 54 रुपए में मिलेगा। अमूल गाय का दूध 56 रुपये लीटर, आधे लीटर के लिए 28 रुपये देने होंगे। अमूल ने यह वृद्धि चारा महंगा होने पर की है।
यह नई कीमतें तीन फरवरी से लागू हो चुकी है। कीमतों में वृद्धि दूध के संचालन और उत्पादन की कुल लागत में वृद्धि के कारण की गई। अमूल ने कहा था कि अकेले मवेशियों के चारे की लागत बढ़कर लगभग 20 फीसदी हो गई है।
यह है अमूल के नए दाम
अमूल ताजा 500 मिली – 27 रुपये प्रति यूनिट
अमूल ताजा एक लीटर – 54 रुपये प्रति यूनिट
अमूल ताजा दो लीटर – 108 रुपये प्रति यूनिट
अमूल ताजा छह लीटर – 324 रुपये प्रति यूनिट
अमूल ताजा 180 मिली – 10 रुपये प्रति यूनिट
अमूल गोल्ड 500 मिली – 33 रुपये प्रति यूनिट
अमूल गोल्ड एक लीटर – 66 रुपये प्रति यूनिट
अमूल गोल्ड छह लीटर- 396 रुपये प्रति यूनिट
अमूल गाय का दूध 500 मिली – 28 रुपये प्रति यूनिट
अमूल गाय का दूध एक लीटर – 56 रुपये प्रति यूनिट
अमूल ए2 भैंस का दूध 500 मिली – 35 रुपये प्रति यूनिट
अमूल ए2 भैंस का दूध एक लीटर – 70 रुपये प्रति यूनिट
अमूल ए2 भैंस का दूध छह लीटर – 420 रुपये प्रति यूनिट