अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सियांग जिले में सेना का एक हेलिकॉप्टर रुद्र दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। यह दुर्घटना तूतिंग मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर सिंगिंग गांव के पास हुई है साथ ही दुर्घटनास्थल सड़क से जुड़ा हुआ भी नहीं है।
ज्ञात हो कि बीती 05 अक्टूबर को अरुणाचल प्रदेश के तवांग इलाके के पास चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटना में भारतीय सेना के एक पायलट की मौत हो गई थी। रिपोर्ट्स के अनुसार सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर भेजी गई है। हेलिकॉप्टर एचएएल रुद्र के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद खोज और बचाव अभियान जारी है।