सेना भर्ती को लेकर युवाओ में काफी आक्रोश हैं जिसको लेकर राष्ट्रीय संयोजक अनुपम ने सेना भर्ती को लेकर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखा है। अनुपम ने रक्षा मंत्री को पत्र लिख कहा कि सेना में रिक्त पदों की जल्द भरा जाए, कहा कि सेना भर्ती सिर्फ बेरोजगार युवाओं के लिए ही नहीं, हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में भी है। लंबे समय से सेना की भर्ती नहीं निकली है, इससे देश की सेवा में योगदान देने को तत्पर युवा हताशा में अपनी जान देने लगे हैं। उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि रक्षा मंत्री चुनावों में दिया अपना आश्वासन पूरा करें।
अनुपम ने लिखा है कि आप भलीभांति अवगत होंगे कि देश में युवाओं का एक बड़ा वर्ग है जो भारतीय सेना में जाकर देश की सुरक्षा में अपना योगदान देना चाहता है। देशप्रेम की भावना से ओतप्रोत ये नौजवान छोटी उम्र से ही भर्ती प्रक्रिया में सफल होने के उद्देश्य से जी तोड़ मेहनत करने लग जाते हैं। भारतीय सेना में भर्ती होना देश के इन करोड़ों युवाओं का सपना होता है, लेकिन राष्ट्रवाद और सेना को अपनी नीति निर्धारण व राजनीति के केंद्र में रखने वाली आपकी सरकार का इस गंभीर विषय पर रवैया आश्चर्यजनक एवं दुखद है। सेना की तैयारी कर रहे युवाओं के माध्यम से मुझे सूचना मिली है कि भर्तियों पर फिलहाल रोक लगा रखी है। पिछले तीन वर्षों से भर्ती रैलियों का आयोजन भी बंद कर दिया गया है। सेना भर्ती की प्रतीक्षा में इन नौजवानों की आयु निकलती जा रही है। इस वजह से भारत के गांवों शहरों के मैदानों में दिन रात मेहनत कर रहे युवाओं की उम्मीदें टूटने लगी हैं। उन्होंने कहा कि बिना देरी किए देश भर में सेना भर्ती के लिए रैलियों का आयोजन हो और रिक्त पदों को भरा जाए।