एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन गौतम अडानी एक और बड़ी डील करने जा रहें है। बता दें अडानी ग्रुप विश्व की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी खरीदने की तैयारी कर रहें है। ज्ञात हो कि भारत में अंबुजा और सीमेंट की पेरेंट कंपनी होल्सिम लिमिटेड अपना सीमेंट कारोबार समेट रही है। जिसको अडानी ग्रुप होल्सिम का भारतीय सीमेंट कारोबार खरीदना चाह रहा है। मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र के मुताबिक, इस डील के लिए अडानी ग्रुप 13.5 अरब डाॅलर के साथ खरीदारों की लिस्ट में सबसे आगे है।
वही आपको बताते चले कि दो लोगों में से एक ने नाम न छापने का अनुरोध करते हुए कहा, “अडानी अंबुजा और एसीसी के अधिग्रहण की दौड़ में सबसे आगे है।” अडानी ग्रुप की प्रमोटर संस्थाएं अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी में होल्सिम की हिस्सेदारी खरीदने के लिए 11 अरब डॉलर तक खर्च कर सकती हैं। चूंकि, इस अधिग्रहण में ओनरशिप में बदलाव शामिल होगा, इसलिए दोनों कंपनियों के पब्लिक शेयरधारकों के लिए अलग-अलग ओपन ऑफर अनिवार्य होंगे। सूत्रों ने कहा कि अडानी ग्रुप पब्लिक शेयरधारकों के लिए प्रमोटर्स हिस्सेदारी खरीदने के बाद ओपन पेशकश शुरू करने के लिए अतिरिक्त 2.5-3 बिलियन डॉलर का निवेश करेगा। इसके लिए ग्रुप ने फाइनेंसिंग को अंतिम रूप दे दिया है।