प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले उपहार की ई-नीलामी उनके जन्मदिन के अवसर पर शुरू हो गई है। इस मौके पर उनको मिले प्रतीक चिन्हों और उपहारों आदि की ई- नीलामी वेबसाइट के जरिये की जा रही है। पीएम मोदी को मिले 1200 से ज्यादा प्रतिष्ठित और स्मरणीय स्मृति चिह्नों की यह ई-नीलामी दो अक्टूबर तक चलेगी। संस्कृति मंत्रालय ने पीएम मोदी के उपहारों की चौथी ई-नीलामी का आयोजन कर रहा है।
इस ई-नीलामी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एनसीसी पूर्व छात्र कार्ड, अयोध्या में आगामी राम मंदिर के कई माडल और चेन्नई में हाल ही में आयोजित शतरंज ओलंपियाड के शुभंकर की एक मूर्ति उन वस्तुएं भी शामिल हैं, जो प्रधानमंत्री को उपहार में दिए गए स्मृति चिन्ह की आनलाइन नीलामी में अत्यधिक मांग में हैं।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की एक मॉडल प्रतिमा और राष्ट्रमंडल खेलों के खेल यादगार सहित 1,200 से अधिक वस्तुओं की ऑनलाइन नीलामी शनिवार को शुरू हुई और 2 अक्टूबर तक चलेगी।
नीलामी वेब पोर्टल pmmementos.gov.in के माध्यम से आयोजित की जा रही है और इसमें एक खंड है जो ‘सबसे अधिक भाग लेने वाली नीलामी’ शीर्ष के तहत वस्तुओं को सूचीबद्ध करता है।
इनसामानों में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) द्वारा मोदी की तस्वीर, आजीवन सदस्य, वर्ष 2021 और निदेशालय: गुजरात, को प्रदर्शित करने वाले पूर्व छात्र कार्ड के रूप में दिया गया एक स्मृति चिन्ह है। डीडी और डीएनएच एलुमनी कार्ड को रविवार सुबह करीब 11 बजे तक 20 से अधिक बोलियां मिल चुकी हैं।