बड़ी खबरः धारा 370 हटने के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर पहुंचे पीएम मोदी! बोले- जम्मू-कश्मीर लिखेगा विकास की नई गाथा, पंचायतों की भूमिका को बताया अहम

Spread the love

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर जम्मू-कश्मीर पहुंचे। धारा 370 हटने के बाद प्रधानमंत्री मोदी का यह पहला दौरा है। उधर पीएम मोदी के यहां पहुंचने पर सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट हैं, चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात की गयी है और हर किसी पर जवान नजर बनाए हुए हैं। बता दें कि पीएम मोदी की रैली से पहले यहां आतंकी गतिविधियां देखने को मिली जिसके चलते सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट किया गया है। प्रधामनंत्री मोदी के यहां पहुंचने पर लोगों पर उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान मोदी, मोदी के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा। इस दौरान पीएम मोदी ने 20,000 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया। पीएम ने दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस वे की आधारशिला रखी और रतले जल विद्युत परियोजना (850 मेगावाट) का उद्घाटन किया। साथ ही क्वार जल विद्युत परियोजना (540 मेगावाट) का भी शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि न ये भू-भाग मेरे लिए नया है, और न मैं आप लोगों के लिए नया हूं। मैं यहां की बारिकियों से अनेक वर्षों से परिचित रहा हूं। मेरे लिख खुशी की बात है कि आज यहां कनेक्टिविटी और बिजली से जुड़े 20,000 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है। उन्होंने कहा कि आज अनेक परिवारों को गांवों में उनके घर के प्रॉपर्टी कार्ड भी मिले हैं। 100 जनऔषधि केंद्र जम्मू कश्मीर के गरीब और मिडिल क्लास को सस्ती दवाएं, सस्ता सर्जिकल सामान देने का माध्यम बनेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस बार पंचायती राज दिवस जम्मू कश्मीर में मनाया जाना एक बड़े बदलाव का प्रतीक है। ये गर्व की बात जब लोकतंत्र जम्मू कश्मीर में ग्रास रूट तक पहुंचा है, तब यहां से मैं देशभर की पंचायतों से संवाद कर रहा हूं।


Spread the love