बड़ी खबरः नवाज के मन में क्या? चार साल बाद वापसी और भारत से रिश्ते बेहतर बनाने की पैरवी, पहले भाषण में दिखा अलग अंदाज

Spread the love

नई दिल्ली। करीब चार साल बाद पाकिस्तान लौटे पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने रविवार को अपने पहले भाषण में जो बातें कहीं वो हैरत में डालने वाली हैं। शरीफ ने भारत समेत तमाम पड़ोसियों से रिश्ते बेहतर बनाने की पैरवी की। उनका ये पैंतरा हैरत में डालने वाला है। ये चीजें ना तो पाकिस्तान की जनता और ना ही सेना को रास आती हैं। शरीफ ने अपने भाषण में भारत के चंद्रयान मिशन की सफलता का जिक्र किया। उनका कहना था कि वो चांद पर पहुंच गए और हम दूसरे मुल्कों से कुछ अरब डॉलर्स के लिए मिन्नतें कर रहे हैं। उन्होंने बांग्लादेश का भी उदाहरण दिया। वो कहते हैं कि 1971 में आजादी हासिल करने वाला बांग्लादेश भी पाकिस्तान से आर्थिक मामलों में कहीं ज्यादा बेहतर है। हालांकि शरीफ की छवि आर्थिक मोर्चों पर कुछ बेहतर करने वाले हुक्मरान की रही है। लेकिन उनकी ये बात भारत सरकार पर कितना असर डालेगी इसमें बड़ा संदेह है, क्योंकि नई दिल्ली हमेशा से पाकिस्तान को सशंकित नजरिये से देखता आया है।


Spread the love