सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है। अब एक प्रेमी का अपनी प्रेमिका को लिखा पत्र जमकर वायरल हो रहा है। इस पत्र में वो ऐसी बातें कहता है कि इसे पढ़कर किसी की भी हसी नहीं रुकेगी। जी हां आपको बता दें कि वायरल हो रहे बेक्रअप लेटर में लिखा है कि वो उसे अपना बड़ा भाई समझे और उसकी गलतियों को माफ कर दे। केवल यही नहीं बल्कि पत्र में लिखी बातें इतनी मजेदार है कि ये अलग-अलग सोशल मीडिया में प्लेटफॉर्म पर हजारों बार शेयर किया जा चुका है और बड़ी तादाद में लोगों ने इसपर प्रतिक्रियाएं दीं।
इस मामले में अपनी प्रेमिका सुप्रिया को लिखे ब्रेकअप पत्र में प्रेमी ने लिखा कि, ‘मेरी प्रिय पूर्व प्रेमिका 21वीं सदी में मेरे जैसे लड़के की हिम्मत नहीं है कि तुम जैसी चालाक लड़की के साथ रिलेशनशिप में रह पाए। मजेदार पत्र में लड़के ने आगे लिखा कि इसलिए वो चाहेगा कि दोनों के बीच रिश्ता यहीं खत्म हो जाए।’ वहीं इस पत्र में लड़के ने आगे लिखा कि अब तक अगर उससे कुछ गलती हुई है तो बड़ा भाई समझकर उसे माफ कर दिया जाए।

इसी के साथ पत्र के आखिर में लिखा गया कि ‘पूर्व प्रेमी और वर्तमान में बड़ा भाई। अब इस समय लड़के का ब्रेकअप लेटर सोशल मीडिया में छाया हुआ है। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- जबरदस्त लेटर। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- अच्छा हुआ ब्रेकअप हो गया वरना शादी के बाद लिखा तो हैशटैग बन जाता। इसके अलावा एक कमेंट में लिखा गया कि कैसे-कैसे लोग हैं दुनिया में।