कानपुर में पुलिस ने तीन ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने आजादी के अमृत महोत्सव पर तिरंगे को फाड़कर पहले उसका वीडियो बनाया और फिर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. पुुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.आजादी के 75 साल पूरे होने पर देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों से 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों की छतों पर तिरंगा फहराने की अपील की है. इसका असर भी पूरे देश में देखा जा रहा है लेकिन कुछ लोग तिरंगे का अपमान करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं.
उत्तर प्रदेश के कानपुर में पुलिस ने आज ऐसे तीन युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है जिन्होंने तिरंगे को फाड़कर उसका वीडियो बनाया और फिर उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.
तिरंगे का अपमान करने वाले इन आरोपियों के नाम जय प्रकाश, संजय और राज बहादुर हैं. इन तीन लोगों ने तिरंगा फाड़कर पहले उसका वीडियो बनाया और फिर उसे ट्विटर पर डालकर वायरल कर दिया.