बिहार: नीतीश कुमार की चुनावी सभा में जमकर फेंकी गईं कुर्सियां, हाय-हाय के लगे नारे, CTET कैंडिडेट्स कर रहे थे प्रदर्शन

Spread the love

बिहार में इस समय उपचुनाव को लेकर प्रचार जोरों पर चल रहा है। सीएम नीतीश कुमार भी शुक्रवार को कुढ़नी में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान CTET और BTET के अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री शर्म करो, डूब मरो के साथ साथ हाए हाए के नारे लगा दिए। जिस कारण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सभा में जमकर हंगामा हुआ। सभा में जमकर कुर्सियां चलीं। यहां सीटीईटी अभ्यर्थी नौकरी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। तभी पुलिस ने उन्हें वहां से हटने के लिए कहा। इसी बात पर वो हंगामा करने लगे। जनसभा में मौजूद कार्यकर्ताओं ने कुर्सी मारकर अभ्यर्थियों को भगाया। मंच से कैंडिडेट्स को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि यहां चुनाव हो रहा है ये सब नहीं मत कीजिए। सरकार सबका कल्याण करेगी। जितना तेजी से काम हो रहा है तो उसकी चिंता मत कीजिए। तेजस्वी यादव ने भी आश्वासन दिया कि सब हो गया है। आप लोग चिंता मत कीजिए।

बता दें कि कुढ़नी के केरमा स्थित हाई स्कूल मैदान में जनसभा का आयोजन किया गया। जनसभा में हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी। सुरक्षा व्यवस्था के भी कड़ी इंतजाम किए गए। मंच से नेताओं ने अपने भाषण में महागठबंधन प्रत्याशी मनोज कुशवाहा को जिताने की अपील की। भाजपा पर लगातार हमला किया गया, गरीबों और अति पिछड़ों का शोषण करने वाला बताया गया। जनसभा में आए लोग अपने प्रिय नेता नीतीश कुमार और तेजस्वी को देखने के लिए आतुर हो रहे थे। बता दें की पांच दिसंबर को कुढ़नी में उपचुनाव होना है। यहां महागठबंधन प्रत्याशी मनोज कुशवाहा की सीधी लड़ाई भाजपा उम्मीदवार केदार गुप्ता से है। इसके अलावा मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी ने नीलाभ कुमार को अपना कैंडिडेट घोषित कर चुनाव में उतारा है। इसके अलावा एआईएमआईएम के उम्मीदवार भी मैदान में हैं।


Spread the love