चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने सोमवार को सेना के पूर्वी कमान के मुख्यालय का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने फोर्ट विलियम में पूर्वी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल आरपी कलिता से मुलाकात की और सुरक्षा के मुद्दों पर बातचीत की। सेना ने ट्विट कर इसकी जानकारी दी। इससे पहले जनरल अनिल चौहान शनिवार को उत्तर बंगाल में वायु सेना स्टेशन हाशीमार पहुंचे थे और जीओसी, त्रिशक्ति के साथ अग्रिम क्षेत्र का दौरा किया था। जनकारी के मुताबिक इस दौरान जनरल चौहान वरिष्ठ अधिकारियों से भी मिले और उनके साथ बातचीत की। उन्होंने राइजिंग सन कमांड को उनके उच्च मनोबल और व्यावसायिकता के लिए बधाई दी।
भारत-चीन तनातनी के बीच, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस), जनरल अनिल चौहान ने शनिवार को जीओसी, त्रिशक्ति के साथ अग्रिम क्षेत्र का दौरा किया था। इससे पहले वे शनिवार को उत्तर बंगाल में वायु सेना स्टेशन हाशीमार पहुंचे थे। इस दौरान सीडीएस ने बुनियादी ढांचे की प्रगति की समीक्षा की थी। क्षेत्र में विकास और परिचालन और रसद तैयारियों का जायजा लिया था। सीडीएस ने दूरदराज के इलाकों में तैनात सैनिकों के साथ व्यापक बातचीत की और उनके उच्च मनोबल और पेशेवराना अंदाज की सराहना की।
रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने बताया कि इसके बाद सीडीएस ने सुकना में त्रिशक्ति कोर के मुख्यालय का दौरा किया, जहां उन्हें सिक्किम में उत्तरी सीमाओं पर परिचालन स्थिति के बारे में जानकारी दी गई। सीडीएस ने पूर्वी सिक्किम में हाल ही में हिमस्खलन जैसी प्राकृतिक आपदाओं और मौसम की आपात स्थिति के समय नागरिक प्रशासन और स्थानीय आबादी की सहायता के लिए बल संरक्षण सुनिश्चित करने के लिए गठन की सराहना की। उन्होंने फॉर्मेशन से कठिन प्रशिक्षण पर ध्यान केंद्रित करने और हर समय सतर्क रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि सैनिकों को सूचना प्रौद्योगिकी के नवीनतम रुझानों, उभरते साइबर खतरों और जवाबी उपायों से अवगत रहना चाहिए और इनकी चुनौतियों से निपटने के लिए भी हर वक्त तैयार रहना चाहिए।