कांग्रेस ने तीनों सेनाओं में भर्ती की नई अग्निपथ योजना पर अपने विरोध को तेज करने का फैसला किया है। इस कोशिश के तहत पार्टी रविवार को 20 राज्यों में अपने नेताओं को भेजकर प्रेस कांफ्रेंस करेगी। इस दौरान अग्निवीर के रूप में सेना में भर्ती की प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए इसे राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए घातक बताया जाएगा। अग्निपथ योजना की वापसी की मांग कर रही कांग्रेस का इसके खिलाफ यह पहला बड़ा राजनीतिक अभियान होगा। अग्निवीर भर्ती योजना के खिलाफ कांग्रेस की रविवार को होने वाली यह प्रेस कांफ्रेंस लखनऊ, पटना से लेकर चेन्नई और मुंबई तक होगी।
लखनऊ में कांग्रेस महासचिव अजय माकन, पटना में युवा नेता कन्हैया कुमार, चेन्नई में सांसद गौरव गोगोई और मुंबई में सुप्रिया श्रीनेत अग्निपथ योजना का विरोध करने के लिए मैदान में उतरेंगे। इसी तरह सांसद दीपेंद्र हुडृडा जयपुर, मानवेंद्र ¨सह देहरादून, रंजीत रंजन चंडीगढ़, अखिलेश प्रताप ¨सह भोपाल, शोभा ओझा रायपुर, कैप्टन अजय यादव जम्मू, आलोक शर्मा शिमला, अल्का लांबा अहमदाबाद और पवन खेड़ा कोलकाता में मोर्चा संभालेंगे। रांची, जालंधर, हैदाराबाद, बेंगलुरु और गुवाहाटी में भी कांग्रेस नेता मीडिया से बातचीत कर अग्निपथ योजना को लेकर पार्टी का नजरिया जनता तक पहुंचाएंगे।
विकास पाठक
संपादक