ओडिशा में शराब पीने से पिछले 15 दिनों में आठ लोगों की मौत हो चुकी है। इन मृतकों में एक सात का बच्चा भी शामिल है। इतनी बड़ी संख्या में हुई मौतों के बाद पूरे राज्य में दहशत है। घटना राज्य के मलकानगिरी जिले की बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, सभी की मौत के पीछे अधिक मात्रा में देशी शराब पीने की बात सामने आ रही है। अधिकारियों ने बताया, मथिली प्रखंड के हलदीकुंड गांव में एक सात वर्षीय आदिवासी बच्चे की टांगों में सजून आ गई थी, इसके बाद उसकी मौत हो गई। इससे पहले गांव में सात लोगों की मौत हो चुकी है। एक मरीज की जांच में पता चला कि सभी की मौत अधिक मात्रा में शराब पीने की वजह से हुई। मलकानगिरी के मुख्य जिला चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य अधिकारी प्रफुल्ल नंदा ने बताया, अधिक मात्रा में देशी शराब पीने से आठ लोगों मौत हो गई।
सबसे चौंकाने बात यह सामने आई है कि जिले में बच्चों से लेकर महिलाएं भी शराब पी रही हैं। सीडीएमओ ने दावा किया है एक अस्पताल में इलाज करा रहे एक चार साल के बच्चे में इसके लक्षण मिले हैं। उसकी मां की मौत भी शराब पीने के कारण हुई थी। उन्होंने बताया, अधिक मात्रा में शराब पीने से किडनी और लीवर फेल हो जाते हैं, जिससे व्यक्ति की मौत हो जाती है।