गुजरात के एक सर्जन दम्पती ने शुक्रवार को माउंट एवरेस्ट फतह किया है। जिन्होंने एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। समाचार एजेंसी पीटीआइ की रिपोर्ट के अनुसार डॉ. हेमंत ललितचंद्र लेउवा और उनकी पत्नी डॉ. सुरभिबेन हेमंत लेउवा ने एवरेस्ट फतह करने वाला पहला भारतीय चिकित्सक दम्पती बनने का रिकार्ड दर्ज किया है। इतना ही नहीं बल्कि वह एक अन्य पर्वतारोही ने बिना पूरक आक्सीजन के ही दुनिया की चौथी ऊंची चोटी को फतह करने में सफलता हासिल की है।
नेपाल की मीडिया ने शनिवार को स्टोरी एडवेंचर के प्रबंध निदेशक ऋषि भंडारी के हवाले से बताया कि डॉ. हेमंत ललितचंद्र लेउवा और उनकी पत्नी डॉ. सुरभिबेन हेमंत लेउवा शुक्रवार की सुबह साढ़े आठ बजे 8,849 मीटर ऊंची माउंट एवरेस्ट की चोटी पर पहुंचे। इन्होंने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी को फतह करने वाले पहले भारतीय चिकित्सक दम्पती का रिकार्ड अपने नाम किया।
समाचार एजेंसी पीटीआइ की रिपोर्ट के मुताबिक डॉ. हेमंत एनएचएल निगम मेडिकल कालेज में सर्जरी के प्रोफेसर हैं। डॉ. हेमंत की पत्नी सुरभि गुजरात विद्यापीठ में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी हैं। इनके अलावा भारत के केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के पर्वतारोही स्कालजंग रिग्जिन (Skalzang Rigzin) ने शुक्रवार की सुबह 8,516 मीटर ऊंची माउंट ल्होत्से की चोटी को फतह कर अपनी तरह का एक नया रिकार्ड बनाया।