अपने पति को किडनैप कर हत्या करने के लिए एक महिला ने तीन गुंडों को सुपारी दी थी। इससे महिला को लगा कि वह अब अपने खतरनाक मंसूबों को अंजाम दे सकेगी, लेकिन सपनो पर पानी फिर गया और ऐसा नहीं हो सका। हुआ ऐसा की सुपारी लेने वाले गुंडों ने उसके पति को किडनैप तो किया, लेकिन किडनैप कर उसके ही पति से दोस्ती कर ली। जिसके बाद गुंडों ने महिला के पति संग जमकर पार्टी की और उसके शरीर पर टोमैटो केचअप डालकर लिटा दिया। फिर उसकी कुछ तस्वीरें खींच कर महिला को भेज दीं और कहा कि आपके पति को हमने मौत के घाट उतार दिया है। अब पुलिस ने अनुपल्लवी नाम की उस महिला को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने पति की हत्या की सुपारी दी थी। इसके अलावा उसकी मां अम्मोजम्मा को भी गिरफ्तार कर लिया है।
विकास पाठक
संपादक