राष्ट्रपति चुनाव के लिए मत पेटियों को विमानों से विभिन्न राज्यों में यात्रियों की तरह भेजा जा रहा है। उनके लिए विमान में ‘मिस्टर बैलेट बॉक्स’ नाम से टिकट बुक किए जा रहे हैं और उन्हें अंग्रेजी के सर्वनाम ‘ही’ से संबोधित किया जा रहा है। सीट भी सबसे आगे की दी जा रही है ताकि चुनाव अधिकारी की उनसे नजर न हटे।
लखनऊ सहित 14 राजधानियों के लिए मंगलवार तक मिस्टर बैलेट बॉक्स रवाना कर दिए गए, वहीं 16 बॉक्स बुधवार को रवाना होंगे। संसद और दिल्ली विधानसभा के बॉक्स भी बुधवार को भेजे जाएंगे। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के बैलेट बॉक्स सड़क से भेजे जा रहे हैं। इन्हें ले जाने के लिए संबंधित राज्य के सहायक रिटर्निंग ऑफिसर और वहां के मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय के एक अधिकारी भी चुनाव आयोग मुख्यालय निर्वाचन सदन पहुंच रहे हैं।
राष्ट्रपति चुनाव के लिए 18 जुलाई को मतदान होगा। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि चुनाव के लिए सभी विस्तृत निर्देशों व एसओपी का पूरा पालन होगा। मतदान पूरा होने पर बैलेट बॉक्स व अन्य चुनाव सामग्री अगली उपलब्ध पहली उड़ान से वापस रिटर्निंग ऑफिसर के पास भेजी जाएगी, जो इस बार राज्यसभा महासचिव होंगे।