सलमान खान से लेकर अक्षय कुमार तक, ओडिशा के बालासोर में ट्रेन हादसे के बाद इन स्टार्स ने जताया दुख

Spread the love

ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार की शाम हुई भयानक रेल दुर्घटना से देश भर में दुख पसरा हुआ है। बॉलीवुड एक्टर्स भी इस घटना पर दुख जाहिर कर रहा हैं। बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान ने इस घटना पर दुख जाहिर किया। साथ ही उन्होंने मृत लोगों के परिवार के लिए दुआ की, साथ ही घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

सलमान खान ने जाहिर किया दुख

सलमान खान ने ट्वीट कर लिखा, ‘दुर्घटना के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। भगवान मृतकों की आत्मा को शांति प्रदान करें। उनके परिवारों को इससे उबरने की शक्ति प्रदान करे। वहीं इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में घायल हुए लोगों को जल्द स्वस्थ करे।’

 

सोनू सूद ने भी जताया दुख
वहीं बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने भी ओडिशा के इस दर्दनाक रेल हादसे पर दुख जाहिर किया। एक्टर ने अपने ट्वीट में दुर्घटना की एक तस्वीर शेयर की है, जिसके कैप्शन में उन्होंने टूटे दिल वाला इमोजी पोस्ट किया।

 

अक्षय कुमार ने किया ट्वीट
एक्टर अक्षय कुमार ने ट्वीट में लिखा, ‘ओडिशा में दर्दनाक ट्रेन हादसे के दृश्य देखकर दिल दहल जाता है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना। इस कठिन समय में प्रभावित परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं। ॐ शांति।’

 

परिणीति ने भी किया ट्वीट
एक्ट्रेस ने ट्वीट कर कहा, ‘मैं ओडिशा में भयानक दुर्घटनाओं में शामिल सभी लोगों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं। परिवारों, दोस्तों और प्रियजनों को इश्वर शक्ति प्रदान करे। घायल जल्द स्वस्थ हों। भगवान सब पर कृपा करें।’

 

जूनियर एनटीआर ने जाहिर किया दर्द
साउथ फिल्मों के एक्टर जूनियर एनटीआर ने भी ट्वीट कर कहा, ‘दुखद रेल दुर्घटना से प्रभावित परिवारों और उनके प्रियजनों के प्रति गहरी संवेदना। मेरी हमदर्दी इस विनाशकारी घटना से प्रभावित प्रत्येक व्यक्ति के साथ हैं। इस कठिन समय में शक्ति और समर्थन प्रदान करें।’

 

वहीं करीना कपूर और वरुण धवन ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में दुख जाहिर करते हुए श्रद्धांजलि दी है।

238 लोगों की मौत

बता दे, अबतक 200 से अधिक लोगों की मौत हो गई और 900 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। दुर्घटना तब हुई जब शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतर गई और लूप ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई। इसके बाद पटरी से उतरे डिब्बों ने आने वाली बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस को टक्कर मार दी। इस हादसे के बाद जो खौफनाक मंजर देखने को मिला। हर ओर दुख पसरा नजर आया। घटना के बाद से ही रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।


Spread the love