(1) सुनील अरोड़ा को हाल ही में किस बोर्ड के नए गैर-कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नामित किया गया है?
उत्तर – ग्राम उन्नति बोर्ड
(2)राजस्थान में स्थित रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व को भारत के कौन से बाघ अभयारण्य के रूप में अधिसूचित किया गया है?
उत्तर – 52वें
(3) सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने हाल ही में स्टेफानोस सितसिपास को हराकर इटालियन ओपन का कौन सा संस्करण जीता है?
उत्तर– 79वां संस्करण
(3) हसन शेख महमूद को हाल ही में किस देश का नया राष्ट्रपति चुना गया है?
उत्तर – सोमालिया
(4) 19 मई को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
उत्तर– विश्व आईबीडी दिवस
(5) किस देश में स्थित विश्व का सबसे बड़ा सस्पेंशन ब्रिज यात्रियों के लिए खोल दिया गया है?
उत्तर– चेक गणराज्य
(6) एलिजाबेथ बोर्न को हाल ही में किस देश की नयी प्रधान त्री के रूप में नियुक्त किया गया है?
उत्तर– फ्रांस
(7) किस ऑटोमेकर कंपनी ने बी गोविंदराजन को मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है?
उत्तर – रॉयल एनफील्ड
(6) ब्रिटिश पर्वतारोही केंटन कूल ने हाल ही में कौन सी बार विश्व के सबसे ऊंचे पर्वत माउंट एवरेस्ट को फ़तेह किया है?
उत्तर– 16वीं बार
(7) हाल ही में नविन श्रीवास्तव किस देश में भारत के राजदूत बने है?
उत्तर – नेपाल