देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से गुरुवार सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में 13,313 मामले मिले हैं और 38 मौतें हुई हैं जिनमें से 20 मौतें अकेले केरल से हैं। इस दौरान सक्रिय मामलों में भी दो हजार से ज्यादा की वृद्धि हुई है और इनकी संख्या 83,990 हो गई है जो कुल मामलों का 0.19 प्रतिशत है।
महाराष्ट्र में कोरोना के मामले एकबार फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं। समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना के 5,218 नए मामले दर्ज किए गए। इनमें से 2,479 नए केस अकेले मुंबई में दर्ज किए गए हैं। एक दिन पहले बुधवार को महाराष्ट्र में 3260 और मुंबई में 1,648 नए केस दर्ज किए गए।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को कोरोना के 1,934 मामले दर्ज किए गए। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में संक्रमण दर आठ फीसद (8.10 pc) को पार कर गई है। दिल्ली में एक दिन पहले बुधवार को कोरोना के 928 नए केस सामने आए थे जबकि पाजिटिविटी रेट 7.08 फीसद दर्ज की गई थी।