दिल्ली से एक निंदनीय घटना सामने आ रही है यहां एक मां अपनी 5 साल की बच्ची को कड़ी धूप में छत में बांधकर रख दिया। छोटी सी बच्ची रोती बिलखती गई लेकिन किसी का भी एक बार को दिल नही पसीजा।
जानकारी के मुताबिक, बच्ची ने होमवर्क नहीं किया था, जिस कारण उसको यह सजा मिली। इससे भी बड़ी बात यह कि बच्ची की मां ने ही उसे से कठोर सजा दी। मामले की पुलिस जांच में जुट गई है।
एक बच्ची के केवल काम न करने पर ऐसी सजा का दिया जाना लोगों में आक्रोश पैदा कर रहा है। उसे 45 डिग्री तापमान में फर्श पर बांधकर लिटाने का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। यह वीडियो वाकई रोंगटे खड़े करने वाला है।
इस वीडियो को लेकर कोई ज्यादा जानकारी फिलहाल नहीं मिल सकी है। यह वीडियो किसी दूसरी ऊची छत से बनाई गई है। इसमें देखा जा सकता है कि कैसे लड़की रो रही है और वहां से निकलने की कोशिश कर रही है। हालांकि, उसको इस दुख से निकालने वाला कोई न था। अब इस मामले में क्या हुआ और ऐसा कृत्य करने वालों पर क्या कार्रवाई हुई, इसकी प्रतिक्षा है।